logo

मां की हत्या के आरोप में हाजत में बंद युवक की मौत, पुलिस पर बेरहमी से पिटाई का आरोप

hajat.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना हाजत में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस की पिटाई से व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की पहचान नागो पासी के रूप में हुई है, जो छाताबाद का रहनेवाला था। घटना के बाद मृतक के परिजनों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। बता दें कि मां की हत्या के आरोप में नागो पासी को हिरासत में लिया गया था। दरअसल रविवार को नागो की मां एनपी देवी की किसी ने हत्या कर दी थी। गांववालों और मृतक के भाई का कहना है कि घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है, लेकिन पुलिस ने मेरे भाई को उठा लिया। भाई पंचो पासी ने आरोप लगाया है कि पुलिस की पिटाई से नागो पासी की मौत हो गयी।


थाना घेरने की तैयारी
नागो पासी के भाई पंचो पासी ने बताया कि वे लोग मां के शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी पुलिस नागो पासी को पकड़कर ले गयी और बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या कर दी। मृतक के परिजन शव के साथ थाना का घेराव करने की तैयारी में हैं। इधर, सदर अस्पताल और बेंगाबाद थाना में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है। हालांकि, एसडीपीओ बेंगाबाद थाना पहुंच गये हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N