logo

ऑपरेशन NARCOS : हटिया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किये गये 6 मादक पदार्थ तस्कर, क्या-क्या मिला 

arresying2.jpeg

रांची 

ऑपरेशन NARCOS के तहत हटिया रेलवे स्टेशन से 6 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ये कामयाबी आरपीएफ पोस्ट हटिया के अधिकारी और कर्मचारी, फ्लाइंग टीम रांची और जीआरपी हटिया को मिली है। इनकी संयुक्त टीम हटिया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग में लगी हुई थी। चेकिंग के दौरान टीम को 6 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिले। इनके पास 04 ट्रॉली बैग और 01 बड़े आकार का बैग था। संदेह के आधार पर उन्हें हटिया स्टेशन पर हिरासत में लिया गया। बैग की जांच करने पर इनसे मिले 32 पैकेटों का डीडी किट से परीक्षण किया गया। इसके अलावा मारिजुआना (गांजा) के 32 पैकेट मिले। इसका वजन 32.00 किग्रा औऱ अनुमानित मूल्य 16 लाख रुपये है। इस बारे में वे कोई कानूनी अधिकार प्रस्तुत नहीं कर पाये। 

इनको किया गया गिरफ्तार 

टीम द्वारा गिरफ्तार तस्करों के नाम दुलार चंद्र राम, उम्र- 40 वर्ष, निवासी- नासरीगंज, रोहतास, बब्लू कुमार यादव, उम्र- 23 वर्ष, निवासी- मांडू, रामगढ़, निखिल कुमार यादव, उम्र- 19 वर्ष, निवासी- हथमारा, मांडू, रामगढ़, हेमंत मित्रा, उम्र- 18 वर्ष निवासी-बराइच नगर, रामगढ़, बिनीत कुमार, उम्र-21, निवासी-सांडी, रामगढ़, इकबाल खान, उम्र- 53 वर्ष, निवासी- प्रयाग विहार, पश्चिमी दिल्ली हैं। 


राउऱकेला से कानपुर ले जा रहा था गांजा 
गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे 04.05.2024 को राउरकेला पहुंचे और इकबाल खान ने उन्हें गांजा उपलब्ध कराया। इसे राउरकेला से कानपुर लाकर बेचा जाना था। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों को जब्त सामग्री के साथ जीआरपी हटिया को सौंप दिया गया है। 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - Operation NARCOSarrestingDrug smugglerGanja