logo

दिवाली–छठ के लिए हटिया पुणे स्पेशल ट्रेन का परिचालन कल से

train_photo4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
दुर्गापूजा खत्म होने के बाद अब सभी लोग दिवाली और छठ की तैयारियों में जुट गए हैं। इस फेस्टिवल सीजन में लोग भारी संख्या में दिल्ली-मुबंई जैसे शहरों से अपने घर आते हैं ताकि परिवार के साथ इसे इंजॉय कर सके। ऐसे में त्योहारों पर फ्लाइट, ट्रेन और बसों से सफर करने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है। जिससे लोगों को टिकट मिलने में काफी मुश्किल हो रही है। आलम यह है कि लोगों को कही भी कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। हवाई जहाज का किराया आसामान छू रहा है तो ट्रेनों का बर्थ खाली नहीं हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। 1 नवंबर से 29 नवंबर तक हटिया-पुणे साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाया जाने वाला है। बता दें कि यह ट्रेन हर बुधवार को चलाई जाएगी। 


ट्रेन में 14 कोच मिलाकर कुल 20 बोगी
बता दें कि यह ट्रेन हटिया से 1 नवंबर को रात 9;30 बजे रवाना होगी। जो राउरकेला, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर, भुसावल होते हुए शुक्रवार (3 नवंबर) रात 2;45 बजे पुणे पहुंचेगी। वहीं, पुणे-हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन तीन नंवबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। पुणे से यह ट्रेन सुबह 10;45 बजे रवाना होगी और हटिया शनिवार शाम 4.25 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक जेनरेटर कार, एसएलआरडी का एक कोच, सामान्य श्रेणी के दो कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के दो कोच और एसी थ्री टियर के 14 कोच मिलाकर कुल 20 बोगी होगी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N