logo

1 करोड़ का अफीम बरामद, कारोबारी घर से ही चला रहा था नशे का गोरखधंधा

afim.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
गुमला पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल बीते शनिवार की देर रात सिसई थाना क्षेत्र के रेड़वा निवासी बीरेन्द्र साहू के घर से 10.84 किलो ग्राम अफीम बरामद किया है। हालांकि बीरेन्द्र साहू फरीर हे गया। पुलिस ने बीरेन्द्र साहू के ऑल्टो कार से 1.130 किलोग्राम और घर में पहले से रखे 8.954 किलो ग्राम अफीम को जब्त किया है। एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि बरामद अफीम की कीमत एक करोड़ है। एसपी ने बताया कि उन्हें बीरेंद्र साहू के घर पर हो रहे अवैध कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी।


पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई 
पुलिस को सूचना मिली थी कि बीरेंद्र साहू भारी मात्रा में अफीम लेकर अपने कार से घर पहुंचने वाला है। सूचना मिलते ही एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम रेड़वा पहुंचकर बीरेन्द्र साहू के घर की घेराबंदी की और उसके आने का इंतजार करने लगे। इसी बीच बीरेंद्र साहू अपनी कार से घर की चारदीवारी के अंदर घुसा। उसके अंदर आते ही पीछे से पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस को देखकर बीरेन्द्र कार से उतरकर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला। पुलिस ने कार की तलाशी ली, जहां से 1.130 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया। जबकि उसके घर की तलाशी लेने पर 8.954 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N