logo

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के ख़िलाफ़ विपक्षी दलों ने किया एफआइआर

पगसोलूो33.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के ख़िलाफ़ कांग्रेस नेतृत्व वाले 18 विपक्षी दलों के संयुक्त मंच ने एफ़आईआर दर्ज कराई है। उनके खिलाफ एफ़आईआर गुवाहाटी के दिसपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। इसमें मुख्यमंत्री सरमा पर धर्म और जाति के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के प्रयास करने के आरोप लगाए गए हैं। इस एफ़आईआर की जानकारी देते हुए दिसपुर थाना प्रभारी रूपम हजारिका ने कहा कि यूनाइटेड अपोजिशन फ़ोरम से हमें एक शिकायत प्राप्त हुई है। लेकिन अभी मामला रजिस्टर नहीं किया गया है। फिलहाल आरोपों की जांच की जा रही है।''

क्या हैं आरोप?

इस एफ़आईआर पर असम प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा और असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई के हस्ताक्षर हैं। एफ़आईआर में कहा गया है कि मुख्यमंत्री और भाजपा के लोगों ने 22 अगस्त को मध्य असम के धींग में सामूहिक बलात्कार के एक मामले का फायदा उठाकर एक विशेष समुदाय के ख़िलाफ़ कथित तौर पर ज़हर उगला, जिसके कारण ऊपरी असम के शिवसागर में बंगाली मूल के मुसलमानों पर हमले हुए। इससे पहले मंगलवार को राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री सरमा ने कहा था कि ‘मियां’ मुस्लिम लोग पूरे असम पर कब्ज़ा करने पर ज़ोर देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह असम को "मियां लोगों की भूमि" नहीं बनने देंगे।