logo

अल्पसंख्यकों के लिए हमारी कांग्रेस और सरकार समर्पित : शिल्पी नेहा तिर्की

SHILPY.jpg

मांडर
विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि अल्पसंख्यकों के लिए हमारी कांग्रेस और सरकार पूरी तरह से समर्पित है। आज बेडो प्रखण्ड के बिशु भगत मेमोरियल महिला महाविद्यालय में आयोजित अल्पसंख्यक सम्मेलन में तिर्की ने कहा कि भारत और झारखंड सभी धर्म और विविध संस्कृतियों का देश है। सभी की यह जिम्मेदारी है कि वह हमारे संविधान की मूल भावना को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि फिरकापरस्त ताक़तों से हमेशा सावधान रहने की जरूरत है। 

आज की बैठक में उप प्रमुख मुदस्सिर हक, प्रखण्ड अध्यक्ष करमा उरांव, मचकूर सिद्दीकी, मंजूर अंसारी, मुन्ना मलिक, साबिर मीर, सखन खान, मुस्ताक मलिक, हाजी इस्लाम, हाजी मनीर, तंजीर हुसैन, अब्दुल अंसारी, जमील अंसारी, मुस्तफा, रब्बुल अंसारी, कबूल राय, करीम अंसारी, हाजी कलीम, तबारक राय एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

Tags - Shilpi Neha Tirkey MinoritiesJharkhand News