logo

दलित समाज में राहुल गांधी के खिलाफ आक्रोश, बिहार सरकार के मंत्री ने कहा माफी मांगें

WhatsApp_Image_2024-09-22_at_4_06_15_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

राजधानी रांची के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बिहार सरकार के मंत्री ने प्रेसवार्ता कर राहुल गांधी पर आरोप लगया हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संविधान का सम्मान नहीं करते हैं। संविधान को सिर्फ़ जेब में लेकर चलते हैं। बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर को किस तरह नेहरू के कार्यकाल में यातना झेलनी पड़ी थी, ये आज भी याद है। राजीव गांधी ने आरक्षण से आने वाले लोगों को बुद्धू कहा था, लेकिन भारत की जनता अब अच्छे से समझ चुकी है कि बुद्धू कौन है।  उन्होंने आगे कहा कि जिनके पिता ने आरक्षण वाले लोगों को बुद्धू कहा था, उसके बेटे को आज पूरे देश की जनता पप्पू के नाम से जानती है। राजीव गांधी के ही बेटे बुद्धू तो नहीं है।  क्योंकि कब क्या बोलेंगे ये पता नहीं है। राहुल गांधी के पूर्वज  इंदिरा गांधी ने मण्डल कमीशन को काल कोठरी में डाल दिया था। राजीव गांधी ने कई बार कहा कि आरक्षण की ज़रूरत नहीं है। लेकिन अमेरिका में जाने के बाद राहुल गांधी का बयान बदल जाता है। 
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने संविधान के दायरे मे रहकर हर किसी को आरक्षण देने का काम किया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर में 370 हटा कर वहां भी आरक्षण देने का काम किया है। गृह मंत्री ने साफ़ कह दिया है कि देश में कभी भी आरक्षण और संविधान ख़त्म नहीं होने वाला है। राहुल गांधी के द्वारा दिए गए अनर्गल बयान की दलित समाज निंदा करता है और दलित भाईयों में काफी आक्रोश भी है। राहुल गांधी को सैकड़ों दलित भाइयों के सामने आकार माफी मांगनी होगी।

Tags - BJPJHARKHAND BJP BIHARMINISTER RAHULGANDHI CONGRESS CONSTITUTION