द फॉलोअप डेस्कः
पलामू में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद से फांसी पर लटका दिया गया। घटना मनातू थाना क्षेत्र के डुमरी अंतर्गत सिकदा गांव की है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में संबोधी यादव के हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना मंगलवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि संबोधी यादव घर से आधा किलोमीटर दूर मवेशियों को देखने गए थे। घर वालों का कहना है कि वहां से लौटने के क्रम में उनकी हत्या की गई है। हत्या करने से पहले संबोधी यादव के साथ मारपीट हुई। उनके कपड़े बिखरे हुए थे।
संबोधी यादव का दोनों हाथ तार से बंधा हुआ था। अपराधियों ने मृतक के घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था। सुबह में जब बेटा रविन्द्र उठा तो घर का दरवाजा बंद पाया। आवाज देकर बगल के लोगों से दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलने पर अपने पिता की खोजबीन की तो पिता का फंदे से लटका शव मिला। कहा जा रहा है कि मृतक का गोतिया के साथ जमीन विवाद था। हत्यारे की तलाश में डॉग स्क्वाड मौके पर बुलाई गई। लेकिन अपराधी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। एसडीपीओ ने कहा कि मर्डर करने के बाद शव को फंदे से लटका दिया गया। परिवार के बयान पर एफआइआर दर्ज की जाएगी। जल्द अपराधी पकड़ जाएंगे।