logo

पलामू सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया शोक, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

rest.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पलामू के चैनपुर में हुए भीषण सड़क हादसे से पूरे इलाके में मातम का माहौल है। घटना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी संवेदना जताई है। उन्होंने दिवंगत लोगों की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की है। साथी जिला पुलिस को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। ट्वीट करते हुए सीएम ने लिखा है कि "पलामू के चैनपुर क्षेत्र में बरांव के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 3 लोगों की मृत्यु एवं अन्य के घायल होने की दुःखद खबर मिली है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन द्वारा घायलों को इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। पलामू पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करें। @DC_Palamu"


देर रात हुआ है हादसा
बता दें कि चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव में एक कार ने दर्जन भर लोगों को रौंद दिया है। जिससे तीन लोगों की  मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद ग्रामीणों के बीच चीख पुकार मच गई। पूरे इलाके में मातम फैल गया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अंतिम सोमवारी के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद ग्रामीण एक साथ सड़क किनारे खड़े थे। तभी डाल्टनगंज गढ़वा रोड पर गढ़वा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने करीब 12 लोगों को रौंद दिया। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले हैं। 6 लोग गंभीर रूप से घायल है।