द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड से सामने आया है, जहां एक रोजगार सेवक को 5 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजेश साहू है, जो टिकामगहा पंचायत में बतौर रोजगार सेवक कार्यरत है। जानकारी के मुताबिक, राजेश साहू किसी काम के एवज में 5,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत धनबाद स्थित एसीबी कार्यालय में की। शिकायत की पुष्टि होते ही एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत राजेश साहू को रिश्वत लेते समय पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान एसीबी टीम मौके पर ही पहुंची और राजेश साहू को घूस की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी को धनबाद एसीबी कार्यालय ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि पांडेयडीह गांव का राजेश कुमार साहू जमुआ प्रखंड अंतर्गत टीकामगहा पंचायत में रोजगार सेवक पद पर कार्यरत है। वह जमुआ प्रखंड मुख्यालय में प्रधानमंत्री आवास के लाभुक से पांच हजार रुपए घूस ले रहा थे, तभी एसीबी की टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक टीकामगहा पंचायत के सकरडीहा गांव के प्रधानमंत्री आवास के लाभुक को भुगतान करने के लिए रोजगार सेवक उक्त राशि की मांग कर रहा था। लाभुक के पति राजकुमार हाजरा ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद कार्यालय में की थी। एसीबी के एसपी के निर्देश पर मामले की सत्यता का पता लगाया गया। मामला सही पाने पर एसीबी के धावा दल ने आरोपी राजेश कुमार साहू को लाभुक के गांव सकरडीहा स्थित निर्मित प्रधानमंत्री आवास के पास से पांच हजार रुपए नगद घूस लेते हुए दबोच लिया।