द फॉलोअप डेस्क
देवघर जिले के जसीडीह से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भीषण आगलगी की घटना घटी है। यह आग IOCL के पास स्थित पार्किंग एरिया में लगी, जो इतनी भयंकर है कि दूर से ही धुएं के घने गुबार नजर आ रहे हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही है। इस घटना की जानकारी उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने दी। उन्होंने कहा कि जसीडीह क्षेत्र में IOCL के पार्किंग एरिया और बदलाडीह गांव में आग लगने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई है। दमकल की गाड़ियां अब आग पर काबू पाने का काम कर रही हैं।
तेल टैंकरों को किया गया शिफ्ट
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी तेल टैंकरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार और उनके अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर मौजूद होकर लगातार आगजनी की स्थिति की निगरानी कर रही है।