logo

पहले चरण की वोटिंग में महिलाओं की भागीदारी बता रही मंईयां सम्मान योजना की सफलता- महगामा में बोलीं कल्पना सोरेन 

KAL0017.jpg

गोड्डा 

गांडेय की जेएमएम विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने आज महगामा और पाकुड़ में चुनावी सभाएं कीं। कल्पना ने महगामा में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और पाकुड़ में निशत आलम के पक्ष में चुनावी सभाएं कीं। इस दौरान कल्पना ने कहा कि पहले चरण का मतदान हो चुका है और इसमे महिलाओं ने खुलकर भागेदारी निभाई है। कहा कि इससे साफ पता चलता है कि हेमंत सरकार की ओऱ से शरू की गयी मंईयां सम्मान योजना और महिलाओं के लिए शुरू की गयी अन्य योजनाओं के प्रति उनमें अत्यधिक विश्वास है। कहा कि इस भार भी हेमंत और इंडिया गठबंधन की सरकार बननी तय है। 

इस दौरान कल्पना ने कहा कि झारखंड में खुशियों की नई शुरुआत करने के लिए हमारी सरकरा फिर से बनेगी। कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार ने झारखंड की जनता के जीवन में बदलाव लाने का वादा निभाया है। मंईयां सम्मान योजना से माताओं को सम्मान मिला। बिजली बिल माफी से राहत मिली। कृषि ऋण माफी से किसानों को नई उम्मीद मिली है। कहा, और ऐसे ही कई पहल, जिनका एक ही मकसद है, हर चेहरे पर मुस्कान और हर घर संपन्नता हो। कहा, हमने बहुत काम किए हैं, और आगे भी झारखंड को ऊंचाइयों तक ले जाने का सफर जारी रहेगा।

कल्पना ने कहा कि बीजेपी के बड़े-बड़े आज प्रदेश में गिद्ध की तरह मंडरा रहे हैं। ये दरअसल कुछ और नहीं बीजेपी के अंदर छिपी बेचैनी है। कहा कि बीजेपी का शायद ही कोई  बड़ा नेता बचा हो, जिसने झारखंड आकर दो-तीन सभाएं नहीं की। कहा कि कुछ ने तो यहीं कैंप कर दिया है। इस मौके पर कल्पना ने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, आज महागामा में कांग्रेस प्रत्याशी, बड़ी बहन दीपिका पांडेय सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में आप सभी से संवाद का अवसर मिला। महागामा की धरती पर उमड़ा जनसैलाब यह साबित करता है कि फिर से महागामा में महिला शक्ति की गूंज सुनाई देगी।

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News