logo

वंदे भारत ट्रेन में यात्री को खाने के पैकेट में मिला कीड़ा, वीडियो हुआ वायरल 

INSECTINVANDE.jpg

द फॉलोअप 
वंदे भारत ट्रेन में यात्रा के दौरान एक यात्री को सांभर में कीड़ा मिलने का मामला सामने आया है। यात्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस घटना का वीडियो बनाया है। इसमें एल्युमिनियम के कंटेनर में सांभर में एक कीड़ा तैरता नजर आ रहा है। यह घटना तिरुनेवेली से  चेन्नई जाने वाली ट्रेन की है। 

कई अन्य यात्रियों ने भी खाने की खराब गुणवत्ता को लेकर शिकायत की। उनका कहना था कि ट्रेन की सुविधाएं तो अच्छी हैं। लेकिन खाना संतोषजनक नहीं था। वहीं कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए पूछा कि रेलवे खाने की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा रहा है। इस घटना ने आईआरसीटीसी की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। 

रेलवे ने इस शिकायत पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। रेलवे के अनुसार, फूड पैकेट डिंडीगुल स्टेशन पर जांच के लिए भेजा गया। जांच में पाया गया कि खाने के पैकेट से कीड़ा  चिपका हुआ था। रेलवे ने सर्विस प्रोवाइडर पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। रेलवे ने कहा कि वह खाने की गुणवत्ता और यात्री शिकातों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। 

Tags - Vande Bharat Train Insect in Food Video Viral Congress MP Manikam Tagore