रांचीः
पटना-सिकंदराबाद-पटना के बीच द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर से 30 जनवरी तक हर सोमवार एवं बुधवार को पटना से चलेगी। ट्रेन संख्या यह 03253 है। यह स्पेशल ट्रेन पटना से चलकर दोपहर 3.00 बजे, गया प्रस्थान शाम 5.25 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान रात 9.22 बजे, रांची प्रस्थान रात 11.35 बजे, हटिया प्रस्थान रात 11.55 बजे, राउरकेला प्रस्थान सुबह 3.05 बजे, दुर्ग प्रस्थान सुबह बजे, नागपुर प्रस्थान शाम 4.00 बजे तथा सिकंदराबाद आगमन सुबह 3.30 बजे होगा। यह ट्रेन पटना से 3:00 बजे खुल कर दूसरे दिन सुबह 3:30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। 28 दिसंबर से 1 फरवरी तक बुधवार व शुक्रवार को सिकंदराबाद से रात 9:40 पर यह ट्रेन खुलेगी और दूसरे दिन 9:30 बजे पटना पहुंचेगी।
धनबाद- एर्नाकुलम वाया रांची
इधर धनबाद- एर्नाकुलम वाया रांची साप्ताहिक प्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 दिसंबर से शुरू हो गया। ये 29 जनवरी तक हर रविवार को धनबाद से चलेगी। ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच व द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 12 कोच होंगे। ट्रेन संख्या 03357 है। रविवार को धनबाद से सुबह 6:00 बजे यह ट्रेन खुल कर मंगलवार को सुबह 8:00 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। वहीं एर्नाकुलम से रात 9:00 बजे यह ट्रेन खुलेगी और गुरुवार को रात 10:00 बजे धनबाद पहुंचेगी।