दुमका
उप राजधानी दुमका के रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिंग यार्ड हटाने को लेकर अब एक बार फिर से लोग गोलबंद हो रहे हैं। रविवार को रसिकपुरवासियों ने डंपिंग यार्ड के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया और अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी दी। आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल ने कहा कि हस्ताक्षरित ज्ञापन राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के साथ इस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक, प्रदूषण विभाग रांची और जिले के उपायुक्त को भी भेजा जाएगा। मंडल ने कहा कि रसिकपुर के लोग काफी दिनों से कोयला डंपिंग यार्ड को हटाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। बावजूद इसके स्थानीय सांसद, विधायक और ने रेलवे प्रशासन उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं।
अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा
मंडल ने कहा कि स्थानीय लोगों की तकलीफ़ को कोई भी समझने की जरूरत नहीं समझ रहा है। इसलिए एक बार फिर से आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां से कोयला डंपिंग यार्ड नहीं हटाया गया तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यार्ड से यहां के लोगों के साथ, सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान प्रभावित हो रहे हैं। घनी आबादी के बीच बने कोयला रैक के कारण परेशानी हो रही है । कोयला डस्ट से होने वाले वायु प्रदुषण से बीमारी का खतरा मंडरा रहा है।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर मंडल के साथ संजय मंडल, मिक्कू कुमार यादव, प्रदीप शर्मा, अमित केशरी, जिमी कुमार, प्रेम कुमार केशरी, अमित शाह, रवि कुमार, लक्षमण सिंह, निरंजन यादव, मिठ्ठू शर्मा, पोचा, प्रदीप यादव, किशोर शर्मा, प्रदीप शर्मा, मनोज पंडित, रंजीत, निवास यादव, एनएन पंडित, मनोज पंडित, रिंकू यादव, अर्जुन कापरी, लोबिन सिंह, सुनील कापरी इत्यादि उपस्थित थे।