गढ़वा
मेराल प्रखंड अंतर्गत चेचरिया पंचायत के 200 से अधिक लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया। शनिवार को गढ़वा विधायक व झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर सभी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहना कर एवं मिठाई खिलाकर जेएमएम में शामिल किया। मौके पर मंत्री ठाकुर ने सभी लोगों को पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया। मंत्री ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोग काफी ऊर्जावान हैं। ये सभी लोग अपने अनुभव से पार्टी को और मजबूती प्रदान करेंगे।
पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से अंबिका चौधरी, उपेंद्र चौधरी, मोहित चौधरी, सीताराम चौधरी, पवन देव चौधरी, राम सरीख राम, बलराम चौधरी, मुनेश्वर चौधरी, द्वारिका चौधरी, शुकुल राम, अजय राम, शिवनाथ चौधरी, बच्चा पासवान, राजेश चौधरी, कमालुद्दीन अंसारी, सरजू चौधरी, त्रिवेणी चौधरी, सीताराम चौधरी, भरदुल चौधरी, कृष्णा चौधरी दिलीप सिंह, रामप्रवेश सिंह सहित 200 से अधिक लोगों का नाम शामिल है। मौके पर मुख्य रूप से जेएमएम जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय, सलीम जफर सहित अन्य लोग मौजूद थे।