logo

ट्रेन ठहराव का क्रेडिट लेने पहुंचे इस विधायक का लोगों ने किया विरोध 

RAIL.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 
चौबे रेलवे स्टेशन (कोडरमा) पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की शुरुआत तो हुई, लेकिन इसके बाद राजनीति भी गर्म हो गयी। दरअसल, एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग लेकर रेल आंदोलन संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की खबर मिलते ही बरकट्ठा विधायक अमित यादव हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करने चौबे स्टेशन पहुंच गये। विधायक द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर झूठा राजनीतिक लाभ लेने के इरादे के खिलाफ़ समिति के बैनर तले लोग एकजुट हो गये। आंदोलनकारी ग्रामीण रेल आंदोलन के शहीद मनोज चौधरी के स्मारक स्थल पर जुटे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रैली निकाली। आंदोलनकारियों ने झूठा श्रेय लेने की राजनीति बंद करो के नारे लगाये। एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की जीत हमारी है, रेल आंदोलन के शहीद अमर रहें, झूठ फरेब और जनता को ठगने की राजनीति बंद करो आदि के नारे भी लगे। 

इसे भी पढ़ें- झारखंड के बेरोजगार युवाओं पर मानव तस्करों की नजर, यहां चार युवतियों को पुलिस ने बचाया

विधायक-सासंद की पहलकदमी की देन नहीं
रेल आंदोलन संघर्ष समिति के कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक जानकी यादव, भाकपा माले कोडरमा बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी भुवनेश्वर केवट, जिला परिषद् सदस्य सबिता सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष आलोक सिंह, प्रमूख प्रतिनिधि दीपक चौधरी, उप प्रमुख समशेर आलम कर रहे थे। संघर्ष समिति ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का श्रेय आंदोलन के दौरान शहीदो और पुलिस फायरिंग में घायल आंदोलनकारियों को दिया। कहा की यह विधायक-सासंद की पहलकदमी की देन नहीं बल्कि जन संघर्ष की जीत है। 

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत के परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में बाबूलाल मरांडी पर एक और मुकदमा
लोगों ने इनको दिया सफलता का श्रेय 
एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव का श्रेय आंदोलन के दौरान शहीद मनोज चौधरी,  जयदेव चौधरी और पुलिस पिटाई में मृत परमेश्वर सिंह, इस्माईल अंसारी, मुजाहिद और मुस्ताक अंसारी समेत गंभीर रूप से घायल देवांति देवी और अशोक सोनार समेत दर्जनों लोग हैं। मौके पर माले चालकुशा सचिव अशोक चौधरी, मुखिया सुखदेव यादव,  कुमार अंशु, पंचायत समिति बाबूलाल यादव, माले बरकट्ठा सचिव, शेर मोहम्मद, शमीम अंसारी, उमेश ठाकुर, हलीम अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N