logo

pH Academy के छात्रों का JEE Main 2025 में शानदार प्रदर्शन

जप.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची के करमटोली स्थित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान pH Academy ने पहली बार में अपनी गुणवत्ता और मार्गदर्शन की श्रेष्ठता को सिद्ध कर दिखाया है। JEE Main 2025 के परिणाम में संस्थान के होनहार छात्र त्रिदस प्रसाद ने 99.51 पर्सेंटाइल हासिल कर न केवल संस्थान का नाम रौशन किया बल्कि पूरे राँची में गौरव का विषय बने।इतना ही नहीं, इस संस्थान के 80% छात्रों ने  JEE Advanced 2025 के लिए क्वालिफाई कर यह सिद्ध कर दिया कि pH Academy छात्रों के लिए सिर्फ एक कोचिंग संस्थान नहीं, बल्कि सफलता की ओर जाने वाली एक मजबूत सीढ़ी है।


संस्थान के डायरेक्टर ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा:  
"हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि हर छात्र के सपनों को दिशा देना है। यह सफलता हमारी टीम की मेहनत और छात्रों की लगन का प्रतिफल है।" pH Academy की टीम ने बताया कि यहां छात्रों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन, नियमित टेस्ट, कंसेप्ट क्लियरिंग सेशंस और मनोवैज्ञानिक सपोर्ट के माध्यम से हर स्तर पर तैयार किया जाता है।