logo

लातेहार में ऑटो को पिकअप ने मारी टक्कर, एक की मौत; 7 घायल 

ACCIDENTYELLOW.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
लातेहार जिले के ओरिया गांव के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं 7 लोग घायल हो गए। घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार गारू की ओर से आ रहा एक ऑटो जब ओरिया गांव के पास मोड़ पर पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन से उसकी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पर सवार सभी यात्री घायल हो गए। वहीं सवारी गाड़ी पर बैठे कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। 

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। घायलों में संदीप उरांव, मनीता कुमारी, कोमल कुमारी और समुंती देवी शामिल हैं। 3 अन्य को मामूली चोंटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। ऑटो पर सवार एक युवक जूनियर उरांव ने बताया कि पिकअप चालक तेज गति में था और उसकी लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया और पूरे मामले की जांच कर रही है। 


 

Tags - Jharkhand News Latehar News Latehar Latest News Road Accident One Death