द फॉलोअप डेस्क
धनबाद के गोविंदपुर जीटी रोड पर एक पिकअप वैन ने 4 लोगों को कुचल दिया। इसमें 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने एनएच जाम कर दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गुस्साए लोगों को शांत कराया। पिकअप वैन के मालक ने मृतकों को 1-1 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।
अपने घर के दरवाजे के पास खड़े थे सभी
मृतकों की पहचान रूबी खातून (26), उसकी बेटी सीपत परवीन (8) और बहन जानवी उर्फ आयत परवीन के रूप में हुई हैं। वहीं उनकी पड़ोसी दुर्गेश शाह की पुत्री गंभीर रूप से घायल है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 7 बजे रूबी खातून अपनी बेटी, बहन और पड़ोसी को रोड पार ट्यूशन ले जाने के लिए अपने घर के दरवाजे के पास खड़ी थी। इसी दौरान पिकअप वैन तेज रफ्तार से आया और सभी को कुचल दिया। इसमें रूबी खातून उसकी बेटी सीपत परवीन और बहन जानवी की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिकअप वैन का मालिक बिहार का है
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने मुआवजे की मांग में सड़क जाम कर दिया था। जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ जहीर आलम, अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे, अंचल निरीक्षक कुमार सत्यम भारद्वाज एवं थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम अली घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद लोगों को समझा कर जाम खाली करवाया। पुलिस ने बताया कि पिकअप वैन का मालिक बिहार का है और उसने 1-1 लाख को मुआवजा और इलाज का खर्चा उठाना की बात कही है। वहीं लोगों ने बीडीओ और सीओ को भी मुआवजा देने की मांग की है।