logo

चतरा राइफल क्लब रांची के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, 120 प्रतिभागियों ने निशानेबाजी में लिया हिस्सा  

news1611.jpg

खूंटी 

खूंटी में 3 दिवसीय ओपन शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित हुआ। इसमें आज मेडल वितरण किया गया। झारखंड के कोने-कोने से कुल 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। वहीं राइफल राइफल क्लब रांची के खिलाड़ियों ने भी इसमें भाग लिया। 
मेडलिस्ट खिलाड़ियों का नाम
अंडर 12 वुमन 10 m राइफल इवेंट 
1. यसिखा किंगर सिल्वर मेडल 
2. ⁠ आस्था कुमारी ब्रोंज मेडल 
पीप साइट जूनियर वुमन राइफल इवेंट 10 m 
आयुषि कुमारी सिल्वर मेडल 
चंदन कुमारी 4th पोजीशन
पीप साइट सीनियर वुमन 10m राइफल इवेंट 
नित्ज सिंह मुस्कान सिल्वर मेडल
मुस्कान कुमारी 5वां स्थान 

पिस्टल 10 m सीनियर 
अहद राजा 4 स्थान 

राइफल 10 m सीनियर
राजेश कुमार ठाकुर गोल्ड मेडलिस्ट 
जागेश्वर सिल्वर मेडल 

राइफल 10 m जूनियर
सन्नी कुमार सिल्वर मेडल 

सभी खिलाडी रांची के गदीखना चौक के पास चतरा राइफल क्लब रांची में राइफल चलाना सीख रहे हैं। खिलाड़ियों को नीतीश सर ट्रेनिंग दे रहे हैं। अब सभी खिलाड़ी झारखंड और ईस्ट ज़ोनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। चतरा राइफल क्लब रांची के खिलाड़ी जल्द ही इंटरनेशनल प्लेटफार्म में दिखेंगे। 


 

Tags - Players Chatra Rifle Club strength Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News