logo

पीएम ने झूठ बोलने के सारे रिकॉर्ड तोड़े, जनता झांसे में नहीं आएगी- कैलाश यादव का बयान 

RJD_004.jpg

रांची 
आज राजद चुनाव अभियान समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक राजद कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजद चुनाव अभियान समिति प्रभारी कैलाश यादव ने की। बैठक के दौरान राज्य में चल रहे विधानसभा आम-चुनाव 2024 के संदर्भ में चर्चा कर विचार विमर्श किया गया और सदस्यों की मौजूदगी में कई प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया। 
बैठक में राजद चुनाव अभियान समिति प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि देशभर में BJP एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख तेजी से गिर रही है। पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं द्वारा लगातार जनता से झूठे वादे और झूठे सपने दिखाने को लेकर देशवासियों में उनके लिए भरोसा खत्म हो गया है। एक सुनियोजित तरीके से RSS, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता सरमा जैसे अनेक नेता आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। 
कहा, खुलेआम हिंदू मुस्लिम की बातें कर तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। देश जोड़ने के बजाय देश तोड़ने के राह पर लोगो को भड़का रहे हैं। नफरती बयान के लिए संविधान इजाजत नहीं देता है। इसलिए राजद की ओर से स्पष्ट कहना है कि मुख्य चुनाव आयोग ऐसे बयान पर RSS प्रमुख मोहन भागवत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता सरमा पर के विवादित बयान देने पर प्रतिबंध लगाये। 
कहा कि पीएम ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी की बात कही थी। ये बात झूठ निकली। भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी झूठ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया। पीएम के कार्यक्रम में रहे मधु कोड़ा, भानु प्रताप शाही, कमलेश सिंह, बिरंची नारायण सहित दर्जनों नेता भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं। बैठक में सुनीता चौधरी, मनोज पांडेय,  इम्तियाज हुसैन वारसी, रामकुमार यादव, कैसर जहां, बबलू चंद्रशेखर भगत, मंतोष यादव, सुधीर गोप, शब्बर फातमी, धर्मेंद्र सिंह, अर्जुन यादव समीर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।


बैठक में लिये गये अहम फैसले- 
1. रांची जिला अंतर्गत इंडिया गठबंधन के सभी विधानसभा प्रत्याशी के साथ राजद नेता और कार्यकर्ता तालमेल के साथ डोर टू डोर प्रचार करेंगे।
2. राज्य में 7 जगह चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी के पक्ष में रांची राजद के लोग जाकर मदद कर लोगो से अपील करें।
3. राज्य के अन्य जगहों से रांची में रहने वाले राजद परिवार के लोग वोटिंग के दिन अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जरूर वोट करें।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking

Trending Now