logo

PM मोदी और CM हेमंत सोरेन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की दी शुभकामनाएं, किया नारी शक्ति को नमन 

pm_and_cm1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुभकामनाएं दी हैं। इसे लेकर दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट साझा किया है। इसके साथ ही पीएम ने आज अपना एक्स हैंडल विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही महिलाओं को संभालने की जिम्मेदारी दी है।

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा है, “हम महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं। हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है। आज जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज उन महिलाओं द्वारा संभाली जाएंगी जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं।"

वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि जब आधी आबादी सशक्त होती है तो पूरा समाज समृद्ध हो जाता है। अबुआ सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं के जरिए राज्य की हमारी मां, बहन, बेटियों को मजबूत करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। सीएम ने आगे लिखा है, “हमारा संकल्प आधी आबादी को सिर्फ कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना ही नहीं है बल्कि उन्हें सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक और आर्थिक क्षेत्र में सशक्त भी बनाना है। हर कदम पर आपका यह बेटा और भाई आपके साथ खड़ा है। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर आधी आबादी और उनके परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।”

Tags - PM Modi CM Hemant Soren International Women’s Day Women Empowerment Jharkhand News Latest News Breaking News