logo

PM मोदी ने मणिपुर हिंसा पर दिया बड़ा बयान, कहा- विपक्ष ने मणिपुर के साथ किया धोखा 

pmmodi_2023-08-12_at_4_22_45_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. संसद में राहुल गांधी ने यह भी कह दिया की वे मणिपुर गए, लेकिन प्रधानमंत्री अब तक नहीं गए, वह अब तक चुप्पी साधे रहे. लेकिन अब प्रधानमंत्री ने मणिपुर हिंसा पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने विपक्ष यानी इण्डिया पर पलटवार करते हुए कहा है की विपक्ष मणिपुर के साथ धोखा किया है. वे केवल राजनीती करना चाहते हैं. उन लोगों ने अविश्वाश प्रत्साव लाया. लेकिन वोटिंग से भाग गए. दरअसल पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम में प्रधामंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में कही है. 

गृह मंत्री चाहते थे मणिपुर हिंसा पर चर्चा हो

प्रधानमंत्री ने कहा की गृह मंत्री चाहते थे की सत्र से पहले सभी पार्टियों के साथ मणिपुर हिंसा पर चर्चा हो. लेकिन विपक्ष ने मुद्दे पर चर्चा नहीं होने दी, क्योंकि वे जानते थे कि मणिपुर का सच सबसे ज्यादा उन्हें ही चुभेगा। विपक्ष को जनता की परवाह नहीं, उन्हें सिर्फ अपनी राजनीति से मतलब है. उन्होंने कहा, 'हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब दिया। विपक्ष के सदस्य संसद बीच में ही छोड़कर चले गए। सच तो यह है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गए थे, क्योंकि वोटिंग होती तो घमंडिया गठबंधन की पोल खुल जाती'

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N