द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ऑनलाइन माध्यम से ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने झारखंड प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरी ताकत बूथ में लगाएं। एक-एक घर, एक-एक बूथ में जाकर गठबंधन सरकार के झूठे वायदों को बताएं। सभी 13 और 20 नवंबर को मतदान के दिन को उत्सव की तरह मनाएं। इस अवसर पर आप थाली बजाते और गीत गाते हुए मतदान करने जाएं। पहले मतदान, फिर जलपान को याद रखें।
इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि BJP का संकल्प पत्र शानदार है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। इसके सभी बिंदु काफी महत्वपूर्ण हैं। वहीं, झारखंड इस बार बदलाव के लिए तैयार है। पीएम ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि JMM, कांग्रेस और RJD ने राज्य में बेटी, माटी और रोटी पर वार किया है। इन्होंने 5 सालों में कई बड़ी बातें कही, लेकिन इनके ज्यादातर वादे अधूरे रह गए। पीएम ने कहा कांग्रेस जहां भी सत्ता में है, उसने वहां के लोगों को ठगा है। इस पर खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पार्टी ने झूठी गारंटी दी। वही गारंटी देते हैं, जो पूरी कर सकें- पीएम मोदी
इस संवाद कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि BJP की सरकार वही गारंटी देती है, जो पूरी कर सकें। साथ ही भाजपा गारंटी पूरी करने में 5 साल का समय नहीं लगाती है। झारखंड भाजपा की टीम जनता के वादों को पूरा करने के लिए समर्पण के साथ जुट जाएं। वहीं, इस दौरान पीएम ने झामुमो और कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टी, भ्रष्टाचारी होती है। नौजवानों के रास्ते में सबसे बड़ी दीवार होती है।
BJP की नीति और नियत में अंतर नहीं
‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी नीति और नियत में कोई अंतर नहीं है। पिछले 10 सालों में हमने माताओं और बहनों के लिए दूरगामी नीतियों पर काम किया है। जबकि JMM-कांग्रेस ने तो बैंक में इनके खाते भी नहीं खुलवाए। कांग्रेस के समय में इन्हें बैंकों से लोन नहीं मिलता था, केवल गारंटी और डॉक्यूमेंट की बात होती थी। इस कारण BJP ने मुद्रा योजना बनाई। इस योजना के तहत बिना गारंटी के 20 लाख रुपए तक लोन दिया जाता है। मोदी ही सबसे बड़ी गारंटी है।
पीएम ने साधा JMM-कांग्रेस पर निशाना
वहीं, इस दौरान पीएम ने JMM- कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इतना पाप करने के बाद भी इन्हें शर्म नहीं है। वो इसपर कुछ भी नहीं बोलते हैं। हम नौजवानों को निष्पक्षता के साथ नौकरी देंगे। स दौरान पीएम ने कहा कि चंपाई सोरेन को मजबूरी में सीएम बनाया। फिर जैसे ही हेमंत जेल से बाहर आए तो उन्हें निकाल दिया गया। चंपाई सोरेन पाप के भागीदार नहीं बनें, तो उन्हें निकाल दिया गया, जो उनका अपमान था। यह चंपाई के साथ आदिवासी समाज और नागरिकों का भी अपमान है।