logo

कल प्रधानमंत्री देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन और मोहनपुर हंसडीहा रेललाइन का करेंगे शुभारंभ 

pm_modi_inaugration.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मार्च को धनबाद आ रहे हैं। इस दौरान पीएम झारखंड को कई सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नई रेल लाइन की भी सौगात राज्य को देंगे। 1 मार्च को देवघर से गोड्डा को सीधे जोड़ने वाली मोहनपुर हंसडीहा नई रेललाइन का उद्धाटन और देवघर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहनपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।  इसे लेकर मोहनपुर जंक्शन में भव्य समारोह की तैयारी की जा रही है। 


38 किलोमीटर तक बिछाई गई नई रेलवे लाइन 
गोड्डा से देवघर जो पहली ट्रेन चलेगी वह देवघर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस है। यह ट्रेन देवघर से मोहनपुर, हंसडीहा, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया और कटिहार होकर चलेगी। गौरतलब है कि यह देवघर से डिब्रुगढ़ तक चलने वाली पूर्वोत्तर के लिए देवघर से यह दूसरी ट्रेन होगी।  इस रूट से ट्रेन का परिचालन होने देवघर, दुमका व गोड्डा जिले के रेल यात्रियों को सीधे तौर पर सुविधा हो जायेगी। वहीं दूसरी ओर गोड्डा-देवघर नए रेलखंड में हंसडीहा से मोहनपुर तक लगभग 38 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बिछाई गई है। वहीं मार्च में ही गोड्डा देवघर के बीच भी लोकल ट्रेन का परिचालन शुरू होना तय है। इस रेलखंड के जुड़ने से आने वाले समय में गोड्डा से और अधिक ट्रेन चलेगी। वहीं गोड्डा सीधे पटना-क्यूल हावड़ा मेन लाइन से जुड़ जाएगा।


देवघर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस की समय सारणी
पूर्वी रेलवे द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार सुबह 11 बजे देवघर डिब्रुगढ़ साप्ताहिक ट्रेन देवघर स्टेशन से खुलेगी। 11: 25 बजे मोहनपुर, 12:12 बजे हंसडीहा, 12: 36 बजे मंदारहिल, 2: 20 बजे भागलपुर, 2: 55 बजे सुल्तानगंज, 3: 18 बजे बरियारपुर, 4: 15 बजे मुंगेर, 4: 58 बजे खगड़िया, 6 बजे नवगछिया, 7: 58 बजे कटिहार, 8: 45 बजे बारसोइ, 9: 50 बजे किशनगंज के साथ साथ इस ट्रेन का ठहराव आलूबाड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचविहार, कोकरझार, न्यू बोगाईगांव, बारपेटा रोड, नालबाड़ी, रंगिया, उदालगुड़ी, रांगापाड़ा नार्थ, विश्वनाथ चार्ली, हारमोती, नार्थ लखीमपुर, धेमाजी होते हुए व शाम चार बजे डिब्रुगढ़ पहुंचेगी।