logo

रेलवे साइट पर निर्माण कार्य में लगे पोकलेन को उग्रवादियों ने किया आग के हवाले

pokl.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
सिमडेगा जिले में बानो थाना क्षेत्र के कनरवा रेलवे स्टेशन के पास पोकलेन को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया। यह पोकलेन रेलखंड के दोहरीकरण कार्य में लगा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं। आशंका जा रही है कि लेवी को लेकर पीएलएफआई उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही पूरे मामला का पता चल पाएगा। जानकारी के अनुसार रात करीब 1:00 बजे की बताई जा रही है। जब हथियारों से लैस पीएलएफआई उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया। 


बानो प्रखंड को बनाते हैं अपना निशाना 
उग्रवादी एक पर्चा छोड़कर भी गये हैं। घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि लेवी को लेकर पीएलएफआई उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई मामले की जांच में जुट गई। एसडीपीओ डेवीड द्रौड्राइ ने हमले की पुष्टि की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस पर्चा जब्त कर लिया है। उग्रवादियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद पूरे इलाके में क्षेत्र में डर का माहौल है। बानो प्रखंड का क्षेत्र हमेशा से पीएलएफआई उग्रवादियों के निशाने पर रहता है। रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर हमले से उनकी सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N