logo

4 दिन के नवजात को जूतों से कुचलने का पुलिस पर लगा आरोप, SP ने दिये जांच के निर्देश

NAVJ.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
देवरी थाना की पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है। एक पुलिसकर्मी पर आरोप लगा है कि उसने 4 दिनों के नवजात को अपने जूतों से कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। एसपी अमित रेणू ने मामले की जांच के लिए निर्देश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह देवरी थाना की पुलिस एक शख्स को गिरफ्तार करने कोशोगोंदी दिधी गांव पहुंची थी। जिस शख्स की तलाश की जा रही थी वह वारंटी है। उसका नाम भूषण पाण्डेय है। भूषण को पुलिस खोज रही थी। पुलिस भूषण के घर के अंदर घुस चुकी थी। 


चौकी पर चढ़कर तलाशी ले रहे थे 
पुलिस अंदर गई तो घर के सभी लोग बाहर निकल गए। अंदर सिर्फ एक चार दिनों का एक नवजात था। मृतक बच्चे की मां नेहा देवी और और पिता रमेश पांडेय का कहना है कि पुलिसकर्मी हर कमरे की तलाशी ले रहे थे। नवजात चौकी  पर सो रहा था। पुलिस निकली तो घर के लोग अंदर गये। अंदर जाकर देखा बच्चे में कोई हलचल नहीं था। बच्चे की मां का आरोप है कि नवजात की मौत पुलिसकर्मी के पैर से दब जाने से हुई है। वारंटी भूषण पांडेय का भी आरोप है कि पुलिसकर्मी उस कमरे में भी गए, जहां पर बच्चा सोया था। जवान चौकी पर चढ़कर घर के छज्जों की तलाशी ले रहे थे। इसी क्रम में चौकी पर सोये बच्चे को कुचल दिया।