logo

मोटरसाइकिल चुराकर बेचने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने ऐसे दबोचा

teen.jpg

द फॉलोअप टीम, जामताड़ाः
जामताड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर डीएसपी मांजरुल होदा ने बताया कि जामताड़ा थाना में गिरिडीह जिला के अली मिर्जा ने एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि 21 सितंबर 2023 को वह रात 9:30 बजे अपने मोटरसाइकिल को खड़ा कर सर्विस सेंटर जामताड़ा चले गये थे। जब वापस 12:30 बजे आए तो देखा कि उनका मोटरसाइकिल नहीं खड़ा था। काफी खोजबीन किया। नहीं मिलने पर जामताड़ा थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई। इसके बाद जामताड़ा पुलिस के द्वारा एक टीम गठित किया गया। जिसमें जामताड़ा थाना प्रभारी अब्दुल रहमान पुलिस अवर निरीक्षक बिरजू कुमार, रजनीश आनंद, बुधन गोरी, देवजीत सिंह, उमेश सिंह ओझा, सरदार मुर्मू ने घटनास्थल के फुटेज के आधार पर फोटो को देखकर घटना को अंजाम देने वाले मोटरसाइकिल चोर के संबंध में छापेमारी किया तो पता चला कि उक्त फुटेज में सरफराज अंसारी (उम्र 21 वर्ष पिता स्वर्गीय अजाउद्दीन मियां ग्राम नरोदी थाना) का है। जिसे नरोदी स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। 


ऐसे खुलता गया परत दर परत
सरफराज की निशानदेही पर इब्बर अंसारी उर्फ बुधन (उम्र करीब 28 वर्ष पिता यासीन मियां) को भी घर से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों ने बताया कि मोटरसाइकिल चंदूलाल मुर्मू (उम्र 35 वर्ष पिता स्वर्ग लखीराम मुर्मू) ने बेच दिया है। उक्त तीनों मोटरसाइकिल चोर को पड़कर थाना लाने के बाद पूछताछ में बताया कि कर्माटांड़ के निवासी शहाबुद्दीन अंसारी को चोरी किया हुआ मोटरसाइकिल बिक्री का काम करते हैं। तीनों गिरफ्तार ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि जामताड़ा, धनबाद, देवघर, गिरीडीह जिला से करीब 50 मोटरसाइकिल की चोरी की गई है। वहीं पुलिस ने उक्त आरोपित के घर से दो मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट के बरामद किया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N