logo

रांची के थानों में पोस्टिंग के लिए पैरवी कराने वाले पुलिस अफसरों पर होगी कार्रवाई 

t4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची में थाना प्रभारी बनने के लिए पैरवी करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। SSP ने कहा है कि यदि कोई भी पुलिस अधिकारी इस तरह की पैरवी करता हुआ पाया गया, तो उसे 24 घंटे के भीतर सस्पेंड कर दिया जाएगा। यह निर्णय उस समय लिया गया जब बुधवार को क्राइम मीटिंग के दौरान SSP ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाया। वर्तमान में कई पुलिस अधिकारी विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रभारी बनने के लिए जगह-जगह पैरवी करवा रहे हैं, जिससे पुलिस महकमे में असंतोष की स्थिति बन रही है। इस पर SSP ने संज्ञान लेते हुए कहा कि कोई भी गलत गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही किसी भी सूरत में ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Tags - Police Station In-charge Ranchi Suspend SSP Chandan Kumar Sinha