द फॉलोअप डेस्क
रांची में सिल्ली विधानसभा चुनाव में अवैध संसाधनों के इस्तेमाल की शिकायत पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को 4 ठिकानों पर छापेमारी की थी। पुलिस ने वाइबीएन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन रामजी यादव के 4 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में 67.62 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य दस्तावेज बरामद हुए। रामजी यादव ने बरामद रुपयों और जेवरात को वैध बताया है। आयकर विभाग को भी सूचना दी गई है।
छापेमारी राजाउलातू स्थित वाइबीएन यूनिवर्सिटी, सिदरौल स्थित मां कलावती अस्पताल, कवाली सियार टोली स्थित बीएड कॉलेज और चुटिया की साउथ रेलवे कॉलोनी पंचवटी चौक स्थित आवास में की गई थी। पुलिस ने रामजी यादव के शिक्षण संस्थानों एवं अस्पताल में सुबह 8:00 बजे छापेमारी शुरू की। लेकिन इस दौरान उन्हें कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस सुबह 9:25 बजे रामजी यादव के घर गयी। यहां उन्होंने 67,62,620 रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण व अन्य दस्तावेज बरामद किए।
पुलिस ने रामजी यादव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है। उनकी जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।