logo

देर रात अचानक ही चतरा जेल में छापेमारी करने पहुंच गई पुलिस, मिली ऐसी-ऐसी चीजें...

मपोूीो1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
विधि व्यवस्था में सुधार लाने के लिए चतरा जिला प्रशासन कार्रवाई में जुट गई है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उपायुक्त अबु इमरान और एसपी राकेश रंजन के संयुक्त निर्देश पर आधी रात को मंडल कारा में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आधा दर्जन से अधिक दंडाधिकारी व करीब पौने दो सौ जवान मौजूद थे। जवानों ने जेल के सभी बैरकों को खंगाला। अचानक हुए इस कार्रवाई से कैदियों में हड़कंप मच गया। कुछ कैदियों के पास खैनी, गुटखा व तंबाकू समेत दैनिक उपयोग के सामान मिले। बैरकों में बंद कुख्यात व दुर्दांत पेशेवर बंदियों के पास से किसी भी तरह का घोर आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। 


किसी अधिकारी को नहीं थी सूचना 
छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे एसडीओ ने बताया कि चतरा जिला प्रशासन, पुलिस के साथ मिलकर अपराध का ग्राफ घटाने की दिशा में काम कर रही है। मुख्यधारा से भटके लोगों को सरकार की विकास योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। वहीं एसडीपीओ ने बताया कि एसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में ऑर्गेनाइज्ड और इकोनामिक समेत अन्य क्राइम कंट्रोल को लेकर चतरा पुलिस पूरी तरह कृत संकल्पित है। बेल पर जेल से बाहर निकले सभी छोटे बड़े नक्सलियों और अपराधियों के हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। नियमित पेट्रोलिंग कर सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी परिस्थिति में क्राइम कंट्रोल की दिशा में सार्थक कार्रवाई संभव हो। छोटे-बड़े अपराधियों और नक्सलियों की नियमित हाजिरी भी ली जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट डीसी और एसपी को सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि रात करीब 9 बजे शुरू हुई छापेमारी अभियान आधी रात लगभग 12 बजे तक चला। इस संयुक्त छापेमारी की पूर्व सूचना किसी भी अधिकारी और जवान को नहीं दी गई थी। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT