द फॉलोअप डेस्कः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार शाम अपने आवास पर मीडियाकर्मियों के साथ संवाद किया। इस संवाद में पत्रकारों ने खुलकर सवाल किए और उसका जवाब सीएम ने बेबाकी से दिया। सीएम हेमंत सोरेन के आप्त सचिव के ठिकानों पर हुए आईटी छापेमारी के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कहां-कहां क्या हुआ कहां-कहां क्या चल रहा है पता नहीं। आज संवैधानिक संस्थाओं की क्या हालत है किस पैरामीटर पर काम करती है और किन-किन मुद्दों पर काम कर रही है यह पूरा देश देख रहा है और चर्चा भी हो रही है। कई मंच पर भी इस विषय पर चर्चाएं होती रही है। इस चुनाव के बीच में आप सब लोगों ने कभी ऐसी कार्रवाई देखी है। पिछले दिनों आपको पता है कि हमारे विरोधियों के कितने पैसे निकले वह कहां से आया था, उसका क्या हुआ, क्या नहीं हुआ मुझे तो नहीं पता। लेकिन चुनाव के बीच में मुझे लगता है यह ठीक नहीं। 2014 के पहले इस तरीके से कारवाई देखने को मिला नहीं।
बाबूलाल मरांडी का पलटवार
मुख्यमंत्री के बयान के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव में नेता जिस प्रकार से घूम रहे है, काम कर रहे है, जनता से वोट मांग रहे हैं। उसी प्रकार एजेंसी अपना काम करती है। कोई भी एजेंसी अपना काम करती है। ऐसा तो नहीं है कि बाकी एजेंसी बिल्कुल बैठ जाए कि अभी चुनाव है। एजेंसी अपना काम करती है, हम अपना काम करते हैं। चुनाव के समय हेमंत सोरेन यात्रा कर रहे हैं या नहीं, किसी को भी ये बातें नहीं करनी चाहिए। हम भाषण दे रहे हैं। हम भी घूम रहे हैं। देश के नेता भी घूम रहे हैं। इसलिए हर एजेंसी वह भी काम करती है जिसके लिए वह जिम्मेदार है, इसलिए उन लोगों को इस बारे में परेशान नहीं होना चाहिए।