रांचीः
मनी लॉड्रिंग मामले में फंसी पूजा सिंघल औऱ उनके पति अभिषेक झा ईडी दफ्तर पहुंच गये हैं। उनके साथ ईडी की एक महिला अधिकारी भी है। कार्यालय के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। संभावना जताई जा रही है कि अभिषेक झा की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। ईडी के अधिकारी आज से पूजा सिंघल और अभिषेक झा से बारीकी से पूछताछ करेंगे। इधर सीए सुमन सिंह की रिमांड अवधि खत्म हो गई है और आज से पूजा सिंघल की रिमांड अवधि शुरू हो गयी है।
होटवार जेल से पूजा सिंघल को ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए लाया जा रहा है। ईडी कार्यालय में मेडिकल की टीम है जो पूजा सिंघल का चेकअप करेगी। बीती रात उनकी तबीयत खराब हो गई थी, वह बेहोशी की हालत में पहुंच गई थी। बाद में उन्हें ब्लड प्रेशर की दवा दी गई। इसके बाद पूजा सिंघल की तबीयत ठीक हुई।
रिम्स भी शिफ्ट किया जा सकता है
बता दे की कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें होटवार जेल शिफ्ट कर दिया गया है। रात में भी वह जेल में सो नहीं पाई। उन्होंने कुछ खाया भी नहीं। घर के तौलिया, साबुन की उन्होंने डिमांड की। वह काफी घबराई हुई थी। बताया जा रहा है कि अगर पूजा सिंघल की तबीयत आगे खराब होती है तो उन्हें रिम्स शिफ्ट किया जा सकता है। आज से पूजा सिंघल 5 दिनों के रिमांड पर चली गई है। फिलहाल वह खान सचिव के पद पर बनी हुई है लेकिन जल्द ही निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। बुधवार शाम उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया। दो दिनों में उनसे लगभग 16 घंटे तक पूछताछ की गई।