रांचीः
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल आज भले ही भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं लेकिन कभी उन्होंने सबसे कम उम्र की आईएएस होने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया था। इससे यह पता चलता है कि जब वह छात्र जीवन में थीं तो कितनी इंटेलिजेंट थीं। पूजा सिंघल की तरह ही उनकी बेटी भी पढ़ाई में अव्वल निकलीं। आज सीबीएसई 12वीं ने रिजल्ट जारी किया है।
जिसमें पूजा सिंघल की बड़ी बेटी आयुषी पुरवार ने 98% अंक स्कोर किया है। सबसे बड़ी चुनौती की बात आयुषी के लिए यह रही होगी कि जिस उनकी परीक्षा शुरू होने वाली थी उसी दिन उनके घर में ईडी की छापेमारी शुरू हुई थी। इतने बड़े प्रेशर के बाद भी वह परीक्षा देने गईं। अमूमन लोग आर्ट्स में बहुत अच्छे नंबर नहीं स्कोर कर पाते हैं लेकिन आयुषी ने सबको गलत साबित कर दिया।
परीक्षा नहीं देने का फैसला किया था
घर में ईडी की रेड चल रही थी तो आयुषी ने मन बनाया कि वह परीक्षा नहीं देगी। लेकिन घरवालों ने उसका हौसला बढ़ाया और कहा कि तुम परीक्षा देने जाओ। ईडी रेड के दौरान ही वो परीक्षा देने गई थी। आयुषी पुरवार डीपीएस में आर्टस की स्टूडेंट है। इस तरह की मुश्किलों से गुजरते हुए भी जिस तरह से आयुषी ने नंबर स्कोर किया है वह वाकई सराहनीय है।