logo

Ranchi : नहीं मिली पूजा सिंघल को जमानत, 19 जुलाई को अगली सुनवाई 

poo6.jpg

रांचीः 
मनी लांड्रिंग मामले में फंसी पूजा सिंघल की जमानत नहीं मिली है। यानि पूजा सिंघल को जमानत लेने लिए अभी और इंतजार करना होगा। आज ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। पूजा सिंघल की ओर से बहस के दौरान समय की मांग की गई है। कोर्ट ने उनके आग्रह स्वीकार कर लिया है अगली सुनवाई के लिए 19 जुलाई की तिथि निर्धारित है।  आज ईडी ने जबाव दाखिल किया, जिसके बाद ईडी कोर्ट की ओर से अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई। 


6 मई से कार्रवाई जारी है 
बता दें कि इससे पहले 4 जुलाई को पूजा सिंघल मामले में सुनवाई हुई थी। जिसके बाद अगली सुनवाई के लिए अगली तिथि 12 जुलाई की तय की गई थी।  बता दें कि निलंबित आईएएस पूजा सिंघल फिलहाल  न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।  6 मई को ईडी की टीम ने उनके आवास सहित 25 ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमारी में सीए सुमन कुमार के घर से 19 करोड़ 31 लाख कैश बरामद हुए थे। पूजा सिंघल के खिलाफ ECIR 03/2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। 


चार्जशीट दाखिल कर दी गई है 
इससे पहले पूजा सिंघल समेत सात के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है उनमें पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा, सीए सुमन सिंह, खूंटी जिला परिषद के तत्कालीन कनीय अभियंता राम विनोद सिन्हा, तत्कालीन सहायक अभियंता राजेंद्र जैन, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता जय किशोर चौधरी, खूंटी विशेष प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता शशि प्रकाश शामिल हैं। बता दें की 7 जुलाई को जेल में ही पूजा सिंघल ने अपना जन्मदिन मनाया था