logo

Ranchi : पूजा सिंघल को जमानत के लिए और करना होगा इंतजार, अगली सुनवाई 3 अगस्त को 

poo8.jpg


रांचीः
मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले के आरोप में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी (ias officer) पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के जमानत नहीं मिली है। उन्हें जमानत के लिये अभी और इंतजार करना होगा। अब जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 3 अगस्त को होगी। ईडी ने जबाव दायर करने के लिए समय मांगा है। इससे पहले भी दो बार जमानत याचिका पर सुनवाई हुई है लेकिन दोनों बार याचिका खारिज कर दी गई। पिछली दोनों सुनवाई में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट की सर्टिफाइड कॉपी प्राप्त करने का समय लिया था। 


होटवार जेल में बंद है
बता दें कि पूजा सिंघल ने अपनी खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर जमानत याचिका दायर की है। वह 25 मई से होटवार जेल में बंद है। आज की सुनवाई ईडी की विशेष अदालत में होनी है। 


6 मई से कार्रवाई जारी है 
बता दें कि 6 मई को ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के आवास सहित 25 ठिकानों पर छापा मारा था। इस छापेमारी में सीए सुमन कुमार के घर से 19 करोड़ से अधिक कैश मिले थे। पूजा सिंघल के खिलाफ ECIR 03/2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पिछले दिनों विशेष अदालत में पूजा सिंघल की ओर से जमानत याचिका दायर की गई, जिस पर आज सुनवाई होगी। इस मामले में कई जिलों के डीएमओ से भी पूछताछ हो चुकी है।