रांचीः
आईएएस पूजा सिंघल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही हैं। खान एवं उद्योग सचिव पूजा सिंघल की छुट्टी मंजूर कर ली गयी है। उनकी जगह पर दूसरे अधिकारियों को प्रभार देने की तैयारी है। दरअसल, पूजा सिंघल की ओर से मुख्य सचिव को छुट्टी के लिए आवेदन मिला था जिसे उन्होंने तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दी है। चर्चा है कि आइएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का और राजेश शर्मा को यह प्रभार दिया जा सकता है।
गिरफ्तारी की तलनार लटक रही
पूजा सिंघल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। फिलहाल ED उनसे पूछताछ कर रही है। मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। सरकार अपनी इमेज बचाने के लिए पूजा सिंघल पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इस मामले पर CM हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत अन्य आला अधिकारियों के साथ चर्चा भी की है। ED अगर पूजा सिंघल पर नकेल कसती है तो सरकार तत्काल तौर पर उन्हें सस्पेंड कर सकती है।
30 मई तक छुट्टी
जानकारी के मुताबिक पूजा सिंघल 30 मई तक अवकाश के लिए आवेदन किया है। उनकी छुट्टी मंजूर कर ली गई। सूत्रों के मुताबिक ईडी की ओर से राज्य सरकार को पूजा सिंघल के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। बता दें कि बीते शुक्रवार से ही पूजा सिंघल मामले में ईडी की तरफ से कार्रवाई की जा रही है।