logo

रांची : रिम्स से वापस जेल भेजी गईं पूजा सिंघल, नया साल होटवार में ही मानाएंगी

CASH8.jpg

रांचीः 
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को वापस होटवार जेल भेज दिया गया है। उन्हें रिम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है।  रिम्स में उनका जो भी सामान था वह भी जेल भेज दिया गया है। बता दें कि 13 दिसंबर की रात अचानक ही पूजा सिंघल की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि अब वह स्वस्थ हैं इसलिए उन्हें वापस होटवार जेल में रखा जा सकता है। बताते चलें कि पूजा सिंघल को ईडी कोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया है। जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने भी पूजा सिंघल को जमानत देने से साफ इनकार कर दिया है, इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट में पूजा सिंघल की जमानत याचिका को लेकर एक सुनवाई हुई है। अब अगली सुनवाई 2 जनवरी को होनी है। ऐसे में इस बार नया साल पूजा सिंघल जेल में ही मनाने वाली है। बता दें कि यह दूसरी बार था जब पूजा सिंघल को रिम्स में भर्ती कराया गया था। इससे पहले भी जब वह पहली बार जेल भेजी गईं थी तब शुरुआती दिनों में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।


6 मई को हुई थी छापेमारी 
गौरतलब है कि पूजा सिंघल को मनरेगा घोटाले और मनी लांड्रिंग के आरोप में जेल भेजा गया है। 6 मई को उनके 25 ठिकानों पर ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। जिसके बाद रांची स्थित उनके सीए के आवास से 19 करोड़ 31 लाख रुपए कैश बरामद किए गए थे, जिसके बाद उनके सीए सुमन कुमार सिंह से पूछताछ की गई थी। 11 मई की शाम पूजा सिंघल से ईडी ने लंबी पूछताछ की थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।