logo

निवेश करवाने के नाम प्रीति से ठग लिए गये 5.50 लाख, 16 साल बाद FIR दर्ज 

fraud5.jpg

रांचीः 
लालपुर क्षेत्र में रहने वाली प्रीति नाम की एक महिला से 16 साल पहले 5.50 लाख रुपये की ठगी हो गई थी। जिसको लेकर महिला ने अब लालपुर थाने में प्राथिमिकि दर्ज कराई है। प्रीति ने बताया है कि दिल्ली में रहने वाले उसके एक दोस्त जिसका नाम संजय मौर्य है। उसने अपने एक रिश्तेदार चंदन से उसकी मुलाकात करवाई थी। चंदन ने उससे कहा कि वह फरीदाबाद में वह एक आईटी पार्क बना रहा है। इसमें देशभर के लोग निवेश कर रहे हैं। भविष्य में इसमें अच्छा मुनाफा होने वाला है। चंदन ने प्रीति को भी कहा कि वह उसकी कंपनी में निवेश करे इससे उसे बाद में मुनाफा होगा। चंदन की बातों में आकर प्रीति ने 5.50 लाख रुपये दे दिया। उसने 2007 में ड्राफ्ट के रूप में पैसे दिये थे। लेकिन अज तक किसी भी तरह का मुनाफा उसे नहीं मिला ना ही उसके पैसे वापस किये। 


8 लोगों पर एफआईआर 
प्रीति का कहना है कि वह जब भी पैसे मांगती है तो चंदन इनकार कर देता है। इसलिए उसने परेशान होकर लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्रीति ने भगत स्टील एंड चार्जिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सहित आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई है। पैसे के लेनदेन संबंधी सारे कागजात भी पुलिस को दिए हैं। पुलिस जल्द ही कंपनी को नोटिस भेजेगी। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इस कंपनी ने कई अन्य लोगों से ठगी की है। चंदन फरार हो चुका है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT