logo

सीएम योगी के पलामू दौरे को लेकर तैयारियां पूरी, बदली गयी यातायात व्यवस्था 

योगी1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज पलामू के मेदिनीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके इस कार्यक्रम को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। बता दें कि सोमवार को योगी आदित्यनाथ मेदिनीनगर में डाल्टनगंज-भंडारिया से भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया सहित अन्य प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

जानकारी हो कि 11 नवंबर को शाम 5 बजे के बाद पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसे लेकर सभी पार्टियां प्रचार के अंतिम दौर में अपनी सारी ताकत झोंकना चाहती है। इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ सोमवार को पलामू दौरे पर आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए शहर में गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है। साथ ही पार्किंग की जगह भी निर्धारित की गई है। इस दौरान अलग-अलग रूट से आने वाली गाड़ियों के लिए अलग-अलग जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उक्त सूचना पलामू SP रिश्मा रमेशन ने जारी की है।इन रास्तों पर रहेगी वाहनों की नो एंट्री
वहीं, इस दौरान शहर के कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही पर नो-एंट्री रहेगी। शहर में इन रास्तों से आने वाले वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी- 
1. गढ़वा की ओर से आने वाले वाहनों को चैनपुर के समीप मंगरदाहा घाटी के पास पार्क किया जाएगा।
2. रांची की ओर से आने वाली गाड़ियां सदर थाना अंतर्गत चियॉकी रजवाडीह मोड़ के पास पार्क की जाएगी।
3. पांकी की तरफ से आने वाली गाड़ियों को रजवाडीह-चियांकी बाईपास के पास पार्क कर सकते हैं।
4. औरंगाबाद बी-मोड़ की ओर से आने वाली गाड़ियों को पड़वा थाना के पास पाटन मोड़ के समीप पार्क किया जा सकेगा।

Tags - CM Yogi Palamu Election News Jharkhand News in Hindi Assembly Elections Jharkhand Assembly Elections 2024