द फॉलोअप डेस्क
भारत-पाक तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद देश के नाम उनका यह पहला संबोधन है। अपने इस संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री भारत औऱ पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर बोल सकते हैं। क्योंकि आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पीएम की करीबी नजर रही है। वह इस ऑपरेशन से जुड़ी हर गतिविधि पर नजर रखते आए हैं। पाकिस्तान के साथ जारी संघर्ष के दौरान वह तीनों सेनाओं के प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, मंत्रियों और विदेश मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों से लगातार बैठकें कर रहे थे। रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री के साथ भी बैठक कर वह हालात का जायजा लेते आए हैं। बता दें कि भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की बर्बर हत्या के बाद ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर आतंकवाद पर बड़ा प्रहार किया है। बीते दिनों भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के कई ठिकानों को ध्वस्त करने के साथ ही पाकिस्तान के कायराना हमलों का भी करारा जवाब दिया है। एक के बाद एक बैठकों और स्थिति पर लगातार नजर रखने के बाद अब पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित करने जा रहे हैं।