logo

दुमका : अंकिता की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी, आरोपी के लिए फांसी की मांग 

ANKITA.jpg

दुमकाः 
दुमका में सिरफिरे एक मासूम लड़की जान ले ली। उसपर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया। शनिवार की रात अंकिता आखिरकार जिंदगी से जंग हार गई। आशिक ने जिस अंकिता की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शाहरुख को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। दुमका के लोगों ने बवाल करना शुरू कर दिया। 


दुकाने बंद करा दी गई 
स्थानीय लोगों व हिंदू संगठनों ने विरोध मार्च निकाला और शहर के दुकानों को बंद करा दिया है। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को मृतका के घर जाने से रोक दिया है। पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई है। वहीं अंकिता के पिता और बहन ने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।