logo

10 सितंबर से होगी 'जन शिकायत समाधान' कार्यक्रम की शुरुआत, पुलिस करेगी समस्याओं का ऑन दा स्पॉट समाधान

DSP6.jpg

द फॉलोप डेस्क:
झारखंड पुलिस पूरे राज्य में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रही है। साथ ही उनकी शिकायतों को इकट्ठा कर रही है। 10 सितंबर को अनुमंडल पुलिस मुख्यालय स्तर पर स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डीएपी के नेतृत्व में संबंधित थाना क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानेदेर मौजूद रहेंगे। 

पुलिस ने 10 सितंबर से 'जन शिकायत समाधान' कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसमें ऑन स्पॉट ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पलामू में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आईजी, डीआईजी और एसपी रैंक के अधिकारी भाग लेंगे। 10 सितंबर से पहले पुलिस गांव-गांव जा रही है और पोस्टर चिपका रही है। साथ ही पुलिस अधिकारी आम ग्रामीणों के समस्याओं और उनके आवेदन को भी इकट्ठा कर रही हैं। 
पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत आम ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और इसका समाधान किया जाएगा। सभी अनुमंडल पुलिस मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाना है। पुलिस ने ईमेल आईडी janshikayat-plm@jhpolice.gov.in और व्हाट्सएप नंबर 9122439779 जारी किया है। जिससे ग्रामीण ऑनलाइन के माध्यम से अपनी शिकायक दर्ज करवा सकते हैं। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि जन शिकायत कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है ताकि ग्रामीण शिकायत लेकर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे। जिसे मौके पर ही निबटारा किया जाएगा।

Tags - झारखंड पुलिस स्पेशल कैंप अनुमंडल पुलिस 'जन शिकायत समाधान' Jharkhand Police Special Camp Sub-Divisional Police 'Public Grievance Redressal'