logo

23 जून को पटना में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक को रघुवर दास ने बताया दिलजलों बैठक 

raghubar3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
इन दिनों विपक्षी पार्टियां एकजुट है। इसलिए 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक होनी है। यह बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में होगी। इस बैठक को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने इसे पीएम बनने का सपना देखने वाले दिलजले लोगों की बैठक बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दुनिया भर में पीएम मोदी के व्यक्तित्व की वजह से डंका बज रहा है, उससे विपक्षी डर गये हैं। उन्हें यह लगता है कि कैसे एक गरीब पिछड़े समाज के व्यक्ति की चर्चा दुनिया भर में हो रही है। इसलिए वे लोग मोदी हटाओ-भाजपा हटाओ का नारा लगाते हैं। रघुवर दास ने कहा कि वंशवाद की राजनीति करने वाली पार्टियों ने 150 साल तक देश को लूटा है। जब मोदी जी ने 'न खाऊंगा न खाने दूंगा के नारे के साथ कार्रवाई शुरू की है, तब ऐसी भ्रष्ट पार्टियां पीएम मोदी के खिलाफ एकजुट हो रही हैं।  इधर झारखंड सरकार को लेकर कहा है राज्य में चार वर्षों से महागठबंधन की 'लुटेरी सरकार चल रही है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N