logo

राहुल गांधी बाबा मंदिर में आज पहली बार करेंगे पूजा, ये है कार्यक्रम का शेड्यूल

nyay1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा तीन फरवरी को देवघर पहुंच रही है। देवघर जिले में राहुल गांधी कुल छह घंटे रहेंगे। इस दौरान वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, इसके बाद पदयात्रा व जनसभा को भी संबोधित करेंगे। राहुल गांधी पहली बार बाबा बैद्यनाथ मंदिर पूजा-अर्चना करने आ रहे हैं। देवघर जिले में राहुल गांधी सबसे पहले मोहनपुर के बुढ़वाकुरा में प्रवेश करेंगे। रास्ते में बुढ़वाकुरा, आर्यन ढाबा, मोहनपुरहाट में ढोल-नगाड़े के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया जायेगा। राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर देवघर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है। जगह-जगह रूट लाइन में दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है।


आधा घंटा पूजा करेंगे 
दोपहर 12 बजे मोहमपुर प्लस-टू विद्यालय के मैदान में भारत जोड़ो न्याय यात्रियों का भोजन होगा, यहां राहुल गांधी फलाहार करेंगे। दोपहर एक बजे चौपामोड़ में स्वागत होगा, उसके बाद बैजनाथपुर चौक व कॉलेज मोड़ होते हुए दोपहर 2:30 बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर राहुल गांधी पहुंचेंगे। रास्ते में पड़ने वाले चौक-चौराहों पर राहुल गांधी का स्वागत किया जायेगा। बाबा बैद्यनाथ मंदिर में 30 मिनट तक राहुल गांधी का पूजा-अर्चना का कार्यक्रम है। 


इन रास्तों से गुजरेंगे 
दोपहर 3:15 बजे टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक राहुल गांधी पदयात्रा करेंगे व 3:30 बजे वीर कुंवर सिंह चौक पर जनसमेश को संबोधित करेंगे। शाम चार बजे वह न्याय यात्रा के साथ डॉ भीम राव आंबेडकर चौक से रोहिणी होते हुए देवीपुर, बुढ़ेई, भिरखीबाद होते हुए मधुपुर के जगदीशपुर पहुंचेंगे। शाम पांच बजे जगदीशपुर में यात्रा का ठहराव होगा व इस दौरान चौक-चौराहों पर राहुल गांधी का स्वागत होगा। जगदीशपुर से निकलकर राहुल गांधी हरकट्टा, धनबाद में रात्रि विश्राम करेंगे।