द फॉलोअप डेस्कः
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत आज रांची आएंगे। वह शहीद मैदान (पुराना विधानसभा) में दोपहर दो बजे सभा को संबोधित करेंगे। ये वही ऐतिहासिक मैदान है जहां करीब दो दशक पहले राहुल गांधी की माता सोनिया गांधी ने जनसभा की थी। अब जब राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं, तब उन्होंने भी उसी मैदान को जनसभा के लिए चुना हैं,जहां उनकी माता ने जनसभा की थी। इस मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
421 इमारतों पर तैनात जवान रखेंगे नजर
राहुल गांधी ओरमांझी के पास रांची में प्रवेश करेंगे। रांची से खूंटी सीमा तक उनकी सुरक्षा के लिए 11 सेक्टर बनाये गये हैं। इसमें पड़ने वाली 421 इमारतों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम होंगे। राजधानी में प्रवेश के दौरान राहुल गांधी के कारकेड में वार्निंग कार, सीआरपीएफ व जिला पुलिस की स्कॉर्ट पार्टी, जैमर, वीआइपी कार, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि तैनात रहेंगे।
इन रास्तों से होकर गुजरेंगे
राहुल गांधी बूटी मोड़ से बरियातू रोड, रणधीर वर्मा चौक (मछलीघर के समीप), न्यू मार्केट चौक, हरमू रोड, अरगोड़ा चौक, सैटेलाइट गेट, एचइसी गेट से होते हुए शहीद मैदान पहुंचेंगे. शहीद मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल में भी सुरक्षा की विशेष इंतजाम है कार्यक्रम के बाद वह पुलिस मुख्यालय, हटिया चांदनी चौक होते, इनसलरी चौक होते हुए खूंटी चले जायेंगे।
ये नेता रहेंगे मौजूद
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले श्री गांधी धनबाद, रामगढ़ होते हुए रांची पहुंच रहे हैं। वह ओरमांझी में दिन के 11 बजे शहीद शेख भिखारी-उमरांव सिंह टिकैत के शहीद स्थल पर जायेंगे और श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वह बूटी मोड़, बरियातू, करमटोली, आड्रे हाउस, हरमू बाइपास होते हुए शहीद मैदान पहुंचेंगे। जनसभा में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सहित प्रदेश के आला नेता शामिल होंगे।