द फॉलोअप डेस्क
रांची मंडल में RPF के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर रेल टिकटों के कालाबाजारी के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर 09 नवंबर को लोहरदगा RPF पोस्ट ने CIB रांची के साथ मिलकर ऑपरेशन उपलब्ध चलाया। इसके तहत कुड़ु पुलिस की सहायता से अवैध रेलवे ई-टिकट व्यापार के खिलाफ अब्दुल हसन के घर पर छापेमारी की गई।
वहीं, इस छापेमारी में पाया गया कि अब्दुल ने अपने व्यक्तिगत आईडी के माध्यम से 10 रेलवे ई-टिकट जब्त किया, जिनकी कुल राशि ₹22,800 थी। वहीं, पूछताछ में अब्दुल ने अपना अपराध स्वीकार किया है। उसने बताया कि वह अपने व्यक्तिगत आईडी का उपयोग कर टिकट बनाता और उन्हें ग्राहकों को बेचता था। इससे वह अतिरिक्त पैसा कमाता थाl इस मामले में आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया गया है।