logo

24 घंटे से जारी है शराब कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी, हाथ लगे कई अहम दस्तावेज

सगपग.jpg

द फॉलोअप डेस्क:

मिहिजाम थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के आवास, होटल और उनके कार्यालय में पिछले 24 घंटे से अधिक समय तक ईडी की कार्रवाई चल रही है। तीनों स्थानों में ईडी की टीम लगातार बारी बारी से सभी तरह के दस्तावेज को खंगाल रही है। बताते चलें कि शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी अवैध रूप से करोड़ों की कमाई करने का संदेह ईडी को है। हालांकि ईडी की टीम ने अभी तक मीडिया को किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है। ईडी की टीम को योगेंद्र तिवारी के ठिकानों से क्या मिला है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को पश्चिम बंगाल से ईडी के दो वरीय अधिकारी भी पहुंच गए हैं। बुधवार को ईडी के द्वारा सिर्फ दो जगह पर छापामारी की जा रही थी लेकिन गुरुवार को उनके आवास पर भी छापेमारी प्रारंभ कर दी गई है। जानकारी के अनुसार कई अहम कागज टीम के हाथ लगी है। बता दें कि यह छापेमारी बुधवार की सुबह से ही जारी है। झारखंड के 32 ठिकानों पर यह छापेमारी शुरू हुई थी, हालांकि अब बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के यहां केवल छापेमारी चल रही है। योगेंद तिवारी हर सरकार में लोगों के चहेते माने जाते  हैं।

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N