logo

धनबाद : थापरनगर में रेलवे लाइन धंसी, आवागमन पर रोक 

थापरनगर.jpg

धनबादः 
निरसा थाना क्षेत्र के थापरनगर स्थित मैथन पावर लिमिटेड (MPL) के रेलवे लाइन में जमीन नीचे कई फीट तक धंस गयी है। दोनों ट्रैक के बीच करीब 20 फुट के दायरे में भू-धंसान हो गया है। घटनास्थल पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जुट गये हैं। एमपीएल प्रबंधन ने रेलवे ट्रैक से रेलवे वैगन का आवागमन रोक दिया है। इसी स्थान पर 2 साल पहले ही 100 फुट के दायरे में भयंकर धसान हुआ था। तब एमपीएल प्रबंधन ने आनन-फानन में फ्लाई ऐश एवं मिट्टी से उस स्थान को भर दिया था। 


डेंजर जोन घोषित

बताते चलें कि थापरनगर से लेकर मुगमा तक कोल इंडिया के नेशनलाइजेशन के पहले विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया कोयला उत्पादन किया गया। इसके बाद इस क्षेत्र में अवैध उत्खनन होता रहा है. इस वजह से जिला प्रशासन से लेकर रेलवे प्रबंधन की ओर से उस क्षेत्र को डेंजर जोन घोषित किया जा चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोलियरी नेशनलाइजेशन के पहले ही वहां कंपनी द्वारा कुंआ नुमा खदान बनाकर कोयला उत्पादन किया गया था। इसलिए थापरनगर श्यामपुर एवं आसपास का क्षेत्र धसान क्षेत्र है।